scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजेसी फ्लावर्स में 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगा यस बैंक, एक अरब डॉलर जुटाने की योजना

जेसी फ्लावर्स में 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगा यस बैंक, एक अरब डॉलर जुटाने की योजना

Text Size:

मुंबई, 18 जुलाई (भाषा) निजी क्षेत्र का यस बैंक संपत्ति पुनर्गठन कंपनी जेसी फ्लावर्स में करीब 20 प्रतिशत खरीदने के लिए 350 करोड़ रुपये तक का निवेश करेगा।

जेसी फ्लावर्स बैंक के 48,000 करोड़ रुपये के फंसे कर्ज को खरीदने के लिए मूल बोलीदाता के रूप में उभरी है।

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) प्रशांत कुमार ने सोमवार को यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि गैर-निष्पादित आस्तियों (एनपीए) की चुनौती से निपटने के बाद बैंक अपने मूल पूंजी आधार को मजबूत करने के लिए वित्त वर्ष 2022-23 में एक अरब डॉलर तक जुटाने की योजना बना रहा है।

उन्होंने कहा कि बैंक का मुख्य इक्विटी अनुपात वर्तमान में 11.5 प्रतिशत है और पूंजी जुटाने के बाद यह 14 प्रतिशत से अधिक का हो जाएगा।

कुमार ने कहा कि बाजार की स्थिति अभी अनुकूल नहीं है लेकिन उसके बावजूद हम इस लक्ष्य को चालू वित्त वर्ष में ही पूरा करने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि संपत्ति पुनर्गठन कंपनी को 48,000 करोड़ रुपये का सकल एनपीए स्थानांतरित करने से बैंक का एनपीए घटकर दो प्रतिशत रह जाएगा। यह वर्तमान में 14 प्रतिशत पर है।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments