scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशअर्थजगतएलएंडटी रियल्टी मुंबई क्षेत्र में 8,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेगी विकास

एलएंडटी रियल्टी मुंबई क्षेत्र में 8,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेगी विकास

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) लार्सन एंड टुब्रो की जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी इकाई एलएंडटी रियल्टी मुंबई क्षेत्र में 8,000 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं का संयुक्त रूप से विकास करेगी। कंपनी ने इसके लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं।

एलएंडटी रियल्टी ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने दक्षिण मुंबई, पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्रों और ठाणे में 8,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के संयुक्त रूप से विकास को लेकर पक्का समझौता किया है।’’

हालांकि, उसने उन कंपनियों का नाम नहीं बताया जिनके साथ समझौते किये गये हैं।

एलएंडटी रियल्टी ने कहा कि यह कंपनी की महानगरों में अपनी स्थिति मजबूत करने की योजना का हिस्सा है। कंपनी की अगले पांच साल में 50 लाख वर्ग फुट क्षेत्र जोड़ने की योजना है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीकांत जोशी ने कहा, ‘‘हम अपनी पहुंच बढ़ाने को प्रतिबद्ध हैं और निरंतर नये बाजारों की ओर देख रहे हैं।’’

बयान के अनुसार, दक्षिण मुंबई में कंपनी पांच एकड़ जमीन पर रिहायशी परियोजना का विकास करेगी। वहीं पश्चिमी उपनगरीय क्षेत्र में परियोजना अंधेरी में स्थित है। वहां कंपनी रिहायशी परिसर और आधुनिक ‘शॉपिंग’ परिसर स्थापित करेगी। ठाणे परियोजना में कंपनी छह एकड़ भूखंड पर रिहायशी परियोजना विकसित करेगी।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments