मुंबई, 18 जुलाई (भाषा) राष्ट्रपति चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सोमवार को संपन्न हुए मतदान में कम से कम 283 विधायकों ने हिस्सा लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मतदान महाराष्ट्र विधान भवन में सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम पांच बजे संपन्न हुआ।
विधान भवन के अधिकारी ने कहा कि राज्य विधानसभा में 288 सीट हैं और इसकी वर्तमान विधायक संख्या 287 है, जिनमें से 283 विधायकों ने 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोट डाला।
उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक लक्ष्मण जगताप ( जो अस्वस्थ हैं), मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमे के शिवसेना विधायक महेंद्र दलवी और जेल में बंद राकांपा के नवाब मलिक तथा अनिल देशमुख ने मतदान नहीं किया।
कुछ महीने पहले शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के कारण एक सीट खाली है।
राष्ट्रपति चुनाव में विधानसभा और संसद के निर्वाचित सदस्य मतदान करते हैं। भाजपा नीत राजग की ओर से द्रौपदी मुर्मू तथा विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति चुनाव में मैदान में हैं।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.