नई दिल्ली: सोमवार को मध्यप्रदेश के धार जिले के खलघाट में एक यात्री बस पुल की रेलिंग तोड़कर नर्मदा नदी में गिरने से 12 लोगों की मौत गई और कई घायल हो गए.
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मध्य प्रदेश के धार में हुआ बस हादसा दुखद है. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं जिन्होंने अपनों को खोया है. बचाव कार्य जारी है और स्थानीय अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.’
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया है कि वो खरगोन, धार जिला प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क में हैं.
उन्होंने लिखा, ‘दुर्घटना स्थल पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद है। बस को निकाल लिया गया है. खरगोन, धार जिला प्रशासन के साथ मैं निरंतर संपर्क में हूं। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं. दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार स्वयं को अकेला न समझे, मैं व संपूर्ण प्रदेश साथ है.’
दुर्घटना स्थल पर जिला प्रशासन की टीम मौजूद है। बस को निकाल लिया गया है।
खरगोन, धार जिला प्रशासन के साथ मैं निरंतर संपर्क में हूं। घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं।
दु:ख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार स्वयं को अकेला न समझे,मैं व संपूर्ण प्रदेश साथ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 18, 2022
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की बस धार जिले के खलघाट संजय सेतु में गिर गई जिस से 12 लोगों की मौत हो गई है. साथ ही राहत बचाव कार्य में 15 लोगों को बचा लिया गया है.
मिश्रा ने कहा कि बस में 50-55 यात्री सवार थे.
अधिकारियों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही यात्री बस खलघाट में नर्मदा पर बने पुल से गुजरते वक्त अनियंत्रित हुई और रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरी.
अधिकारियों ने बताया कि बस हादसे की सूचना मिलते ही इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) पवन कुमार शर्मा ने दोनों जिलों के जिलाधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए थे.
वहीं, मध्यप्रदेश क पूर्व सीएम कमलनाथ ने घटना पर अपना दुख व्यक्त किया है.
धार जिले के खलघाट मे नर्मदा नदी में सवारियों से भरी एक बस के गिरने की दुखद जानकारी मिली है।
मैं सरकार व प्रशासन से माँग करता हूँ कि युद्ध स्तर पर बचाव कार्य कर लोगों को राहत पहुँचाने का काम किया जावे।
ईश्वर से सभी को सकुशल रखने की कामना करता हूँ।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 18, 2022
उन्होंने लिखा, ‘धार जिले के खलघाट मे नर्मदा नदी में सवारियों से भरी एक बस के गिरने की दुखद जानकारी मिली है. मैं सरकार व प्रशासन से मांग करता हूं कि युद्ध स्तर पर बचाव कार्य कर लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जाए. ईश्वर से सभी को सकुशल रखने की कामना करता हूं.’
यह भी पढ़ें-राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, पीएम मोदी ने कहा- खुले मन से संवाद और वाद-विवाद हो