scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमखेलशतरंज ओलंपियाड : छत्तीसगढ के रायपुर पहुंची मशाल

शतरंज ओलंपियाड : छत्तीसगढ के रायपुर पहुंची मशाल

Text Size:

रायपुर, 16 जुलाई ( भाषा ) तमिलनाडु में 28 जुलाई से होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड की पहली मशाल रिले छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर में शनिवार को पहुंची ।

अर्जुन पुरस्कार प्राप्त ग्रैंडमास्टर प्रवीण थिप्से ने मशाल छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में सौंपी । बघेल ने मशाल महिला फिडे मास्टर किरण अग्रवाल को दी ।

मुख्यमंत्री ने कहा ,‘‘ यह बहुत गर्व की बात है कि पहली बार ओलंपिक की तर्ज पर शतरंज ओलंपियाड की भी मशाल रिले आयोजित की गई है । यह मशाल आज राज्य में है और उदीयमान शतरंज खिलाड़ियों के लिये प्रेरणा का काम करेगी ।’’

उन्होंने 1986 और 1990 में शतरंज ओलंपियाड खेल चुकी अग्रवाल की तारीफ करते हुए कहा कि भावी पीढियों को उनसे प्रेरणा मिलेगी ।

प्रदेश के अलंकार भिवगडे शतरंज ओलंपियाड में निर्णायकों में शामिल हैं जबकि अग्रवाल, विनोद राठी और एम के चंद्रशेखर आयोजन समिति में हैं ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments