scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के हज यात्रियों का पहला जत्था वापस लौटा

जम्मू-कश्मीर के हज यात्रियों का पहला जत्था वापस लौटा

Text Size:

श्रीनगर, 16 जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के 145 हज यात्रियों का पहला जत्था शनिवार को सऊदी अरब से वापस लौट आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि कश्मीर के संभागीय आयुक्त पी.के. पोले और पुलिस व प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर हज यात्रियों की अगवानी की।

शनिवार सुबह सात बजकर 50 मिनट पर हवाई अड्डे पर पहुंचे इन 145 हज यात्रियों में 80 पुरुष और 65 महिलाएं शामिल हैं।

इस साल जम्मू-कश्मीर से 6,000 से अधिक लोग वार्षिक हज यात्रा पर गए। कोविड-19 के चलते दो साल के अंतराल के बाद हज यात्रा फिर से शुरू हुई थी।

दो अगस्त को हज यात्रियों को लेकर अंतिम उड़ान यहां पहुंचेगी।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments