scorecardresearch
शनिवार, 5 जुलाई, 2025
होमदेशबस्तर क्षेत्र में भारी बारिश, मंत्री लखमा को स्थिति का जायजा लेने का निर्देश

बस्तर क्षेत्र में भारी बारिश, मंत्री लखमा को स्थिति का जायजा लेने का निर्देश

Text Size:

रायपुर, 16 जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के उद्योग मंत्री कवासी लखमा को बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर जिले में लगातार बारिश से बनी बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया है। जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा आज नारायणपुर से सुकमा और बीजापुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उद्योग मंत्री लखमा अपने भ्रमण के दौरान दोनों जिलों में जिला प्रशासन के अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति की जानकारी लेंगे और राहत और बचाव के किए जा रहे उपायों की समीक्षा करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि कवासी लखमा नारायणपुर से हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सुकमा जिले के कोंटा पहुंचेंगे और वहां जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बाढ़ की स्थिति, राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करेंगे। बाद में वह बीजापुर जिले के तारलागुड़ा जाएंगे और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे।

उन्होंने बताया कि राज्य के बस्तर ​क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पिछले डेढ़ माह के दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं और अन्य प्राकृतिक आपदाओं में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण बस्तर इलाके में इंद्रावती समेत कई अन्य नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में एक जून से 15 जुलाई के मध्य बारिश और अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण 26 लोगों की मौत हुई है। वहीं इस दौरान अलग-अलग जिलों में 247 घर आंशिक रूप से या पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए है। उन्होंने बताया कि राज्य के बारिश प्रभावित जिलों में दस राहत शिविर बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बारिश से संबंधित घटनाओं के कारण 219 जानवर भी मारे गए हैं।

भाषा संजीव संजीव अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments