scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलप्रतिभावान एथलीटों की मदद के लिए एएफआई और रिलायंस ने दीर्घकालीन साझेदारी की

प्रतिभावान एथलीटों की मदद के लिए एएफआई और रिलायंस ने दीर्घकालीन साझेदारी की

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने गुरुवार को प्रतिभावान एथलीटों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने के लिए दीर्घकालीन साझेदारी की जिसमें विशेष रूप से महिलाओं पर ध्यान दिया जाएगा।

इस साझेदारी का लक्ष्य देश भर के भारतीय एथलीटों को निखारना और उनका विकास करना होगा तथा उन्हें विश्व स्तरीय सुविधाएं, कोचिंग और खेल विज्ञान सहयोग मुहैया कराया जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘इस साझेदारी में महिला खिलाड़ियों पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा और इसका लक्ष्य लैंगिक विभाजन को पाटना और उन्हें अपने सपनों को हासिल करने में मदद करना है।’’

एएफआई के मुख्य साझेदार के रूप में रिलायंस ब्रांड राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और ट्रेनिंग शिविर के दौरान राष्ट्रीय टीम की जर्सी और ट्रेनिंग किट पर नजर आएगा।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments