scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलराष्ट्रमंडल खेलों के लिए बीएआई अभ्यास शिविर आयोजित करेगा

राष्ट्रमंडल खेलों के लिए बीएआई अभ्यास शिविर आयोजित करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी 18 जुलाई से हैदराबाद में एक सप्ताह के अभ्यास शिविर में हिस्सा लेंगे।

भारत का 10 सदस्यीय दल 25 जुलाई को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए रवाना होगा। राष्ट्रमंडल खेलों का 22वां सत्र 28 जुलाई से आठ अगस्त तक बर्मिंघम में होगा।

यहां जारी विज्ञप्ति में बीएआई के सचिव संजय मिश्रा ने कहा, ‘‘ राष्ट्रमंडल खेलों से पहले सभी खिलाड़ियों को एक साथ लाना बहुत जरूरी है। इस तरह के अभ्यास सत्र किसी भी बड़े आयोजन से पहले टीम को लय हासिल करने में मदद करते हैं। इसमें एक टीम के रूप में रणनीतियों और योजनाओं पर काम करने का मौका मिलता है।’’

भारत ने गोल्ड कोस्ट में पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में मिश्रित टीम स्पर्धा में पहली बार स्वर्ण पदक जीता था और अपने अभियान को छह पदकों के साथ खत्म किया था। इसमें दो स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक शामिल था।

मिश्रा ने कहा, ‘‘हम गत चैम्पियन है और बर्मिंघम में हमारा मकसद उसी उमंग और लय के साथ खेलना है। हमारे पास काफी मजबूत टीम है और खिलाड़ियों के पास क्षमता और अनुभव है।’’

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू भारतीय महिला टीम का नेतृत्व करेंगी जिसमें आकर्षी कश्यप, तृसा जॉली, गायत्री गोपीचंद और अश्विनी पोनप्पा शामिल हैं।

पुरुषों की टीम में 2021 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत, कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन, बी सुमीत रेड्डी के अलावा शेट्टी और रंकीरेड्डी की स्टार युगल जोड़ी शामिल है।

भाषा आनन्द मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments