scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलहैदराबाद 2023 में फॉर्मूला ई रेसिंग के लिए तैयार

हैदराबाद 2023 में फॉर्मूला ई रेसिंग के लिए तैयार

Text Size:

हैदराबाद, नौ जुलाई (भाषा) तेलंगाना के विशेष मुख्य सचिव, नगर प्रशासन और शहरी विकास विभाग, अरविंद कुमार ने यहां फॉर्मूला ई ट्रैक का निरीक्षण किया, जो अगले साल की शुरुआत में रेस की मेजबानी के लिए तैयार है।

फॉर्मूला ई इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में शीर्ष मोटरस्पोर्ट है।

शुक्रवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक हैदराबाद फॉर्मूला ई रेसिंग की मेजबानी करने वाला देश का पहला शहर बनेगा। इसका आयोजन 11 फरवरी, 2023 को होगा।

मुख्य ट्रैक को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। मुख्य ट्रैक हुसैन सागर, लुंबिनी पार्क और एनटीआर पार्क से जुड़ा हुआ है।

निरीक्षण के दौरान रेस के लिए किए जाने वाले सभी कार्यों को अंतिम रूप दिया गया और विशेष मुख्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिया कि उन्हें समय पर पूरा किया जाए।

विज्ञप्ति के मुताबिक हैदराबाद ट्रैक ‘स्ट्रीट रेस ट्रैक’ होगा और संभावित रूप से 2.5 किलोमीटर लंबा होगा।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments