मुंबई, सात जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नसीम खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने पिछले महीने राज्य विधान परिषद चुनाव में पार्टी नेता चंद्रकांत हंडोरे की हार का गंभीरता से संज्ञान लिया है क्योंकि सात विधायक क्रॉस वोटिंग करने में शामिल थे।
खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि उन्होंने हंडोरे के साथ बुधवार को दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की और राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी के एक वरिष्ठ दलित नेता हंडोरे की हार को गंभीरता से लिया है। उन्हें पहली वरीयता के 29 वोट आवंटित किए गए थे, लेकिन उन्हें केवल 22 वोट मिले और उन्हें दूसरी वरीयता का कोई वोट नहीं मिला। कांग्रेस के सात विधायकों ने क्रास वोटिंग की। इसकी जांच की जानी चाहिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाने की जरूरत है।’’
इस बीच, कांग्रेस की राज्य इकाई के सूत्रों ने कहा कि नेतृत्व पिछले एक पखवाड़े के घटनाक्रम की समीक्षा करने के लिए एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति करेगा।
राज्य विधान परिषद चुनाव 20 जून को हुआ था।
भाषा
देवेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.