फतेहपुर (उप्र), सात जुलाई (भाषा) फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक दलित किसान ने जंगल में पेड़ से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
हथगाम थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अश्वनी सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कसेरुवा गांव निवासी किसान छेद्दू (63) द्वारा आत्महत्या करने की जानकारी उसके परिजनों ने दी।
उन्होंने बताया कि बाद में परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक बीते कई सालों से जिस भूमि पर खेती करके परिवार का पेट पाल रहा था, उसे राजस्व कर्मियों ने तालाब (जलमग्न) बताकर खुदाई करा दी, जिससे वह परेशान हो गया। इसी के चलते उसने फांसी लगा कर जान दे दी।
एसएचओ ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।
भाषा सं जफर धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.