मथुरा (उत्तर प्रदेश), सात जुलाई (भाषा) मथुरा जनपद के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत ने बृहस्पतिवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तारीख तय की।
अदालत इस बात पर सुनवाई करेगी कि याचिका सुनवाई योग्य है या नहीं। साथ ही अदालत मस्जिद में मंदिर के कथित चिह्नों का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण कराने की अर्जी पर भी सुनवाई करेगी।
हिंदू पक्ष की मांग है कि मस्जिद को दूसरी जगह स्थानांतरित किया जाए। उनके मुताबिक शाही ईदगाह का निर्माण भगवान कृष्ण के जन्म स्थान पर किया गया है और 13.37 एकड़ का परिसर कटरा केशव देव मंदिर का है।
इस मुद्दे पर मथुरा की अदालतों में 10 अलग-अलग याचिकाए दाखिल की गई हैं।
सरकारी वकील संजय गौड़ ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक पक्ष उस याचिका का निस्तारण पहले चाहता था जिसमें विवादित परिसर का सर्वेक्षण कराने की मांग की गई है जबकि दूसरा पक्ष याचिका की स्वीकार्यता पर पहले व्यवस्था चाहता था।
उन्होंने बताया कि मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तारीख तय की गई है। भाषा सं जफर धीरज नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.