मुंबई, सात जुलाई (भाषा) एक विशेष अदालत ने नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाले अमरावती के एक केमिस्ट की हत्या के मामले में गिरफ्तार सात लोगों को 15 जुलाई तक राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की हिरासत में भेज दिया।
इससे पहले, सभी आरोपी पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर से मुंबई लाए गए थे। अमरावती में दवा की दुकान चलाने वाले उमेश कोल्हे की 21 जून की रात घर लौटते समय हत्या कर दी गई।
शुरूआत में मामले की जांच करने वाली पुलिस ने दावा किया कि कुछ वाट्सऐप समूहों में पैगंबर मोहम्मद के बारे में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित नेता नुपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी का समर्थन करने वाले पोस्ट साझा करने के लिए कोल्हे की हत्या कर दी गई।
अब मामले की जांच एनआईए ने संभाल ली है। एजेंसी ने आरोपियों को यहां एनआईए मामलों के विशेष न्यायाधीश ए के लाहोटी के समक्ष पेश किया और उनकी 15 दिन की हिरासत का अनुरोध किया। एनआईए ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सबूत हैं कि वे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल थे। हालांकि, अदालत ने दलीलें सुनने के बाद आरोपियों को आठ दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया।
भाषा आशीष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.