ईटानगर, सात जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले मिलने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,580 हो गयी है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य पिछले कुछ महीनों से वायरस मुक्त था, लेकिन एक जुलाई से यहां संक्रमण के मामलों में अचानक वृद्धि देखने को मिल रही है।
राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने कहा, पिछले एक दिन में किसी मरीज़ की मौत नहीं होने से राज्य में मृतकों की संख्या 296 पर स्थिर रही।
उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड-19 के 61 मरीज़ उपचाराधीन हैं।
बीते 24 घंटे में दो मरीज़ संक्रमण मुक्त हुए हैं और अब तक कुल 64,223 मरीज़ बीमारी से उबर चुके हैं। जम्पा ने कहा कि मरीज़ों के ठीक होने की दर 99.45 प्रतिशत दर्ज़ की गयी है।
भाषा
फाल्गुनी नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.