scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमदेशअर्थजगतगार्जियंस रियल एस्टेट ने पहली तिमाही में 3,133 करोड़ रुपये की 1,827 संपत्तियों की बिक्री में की मदद

गार्जियंस रियल एस्टेट ने पहली तिमाही में 3,133 करोड़ रुपये की 1,827 संपत्तियों की बिक्री में की मदद

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) संपत्ति ब्रोकरेज कंपनी ‘द गार्जियंस रियल एस्टेट एडवाइजरी’ ने इस साल अप्रैल-जून तिमाही के दौरान मुंबई में 3,133 करोड़ रुपये की 1,827 संपत्तियों की बिक्री कराई है। यह पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में तीन गुना है। निचले आधार प्रभाव और घरों की मांग में सुधार के बीच कंपनी कहीं अधिक संपत्तियों की बिक्री में मदद कर पाई है।

मुंबई स्थित कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित पहली तिमाही के दौरान रियल एस्टेट कंपनियों की ओर से 856 करोड़ रुपये की 580 इकाइयां बेची थीं।

‘द गार्जियंस रियल एस्टेट एडवाइजरी’ ने पिछले समूचे वित्त वर्ष (2021-22) के दौरान 8,127 करोड़ रुपये की कुल 5,468 इकाइयां की बिक्री में मदद की थी।

मौजूदा समय में गार्जियंस में लगभग 900 कर्मचारी कार्यरत हैं।

कंपनी ने एक बयान में बताया, ‘‘वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में हमने अपने डेवलपर ग्राहकों के लिए 3,133 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।’’

बयान में कहा गया है कि कंपनी ने बिल्डरों की ओर से 12 लाख वर्ग फुट की 1,827 संपत्तियों की बिक्री में मदद की है।

भाषा रिया अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments