scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशरेलवे स्टेशनों पर वीडियो निगरानी प्रणाली का पहला चरण जनवरी तक पूरा होगा: रेलटेल

रेलवे स्टेशनों पर वीडियो निगरानी प्रणाली का पहला चरण जनवरी तक पूरा होगा: रेलटेल

Text Size:

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) रेलटेल ने बुधवार को एक बयान में कहा कि देश भर के स्टेशनों पर भारतीय रेलवे की वीडियो निगरानी प्रणाली परियोजना का पहला चरण जनवरी 2023 तक पूरा हो जाएगा।

इस कार्यक्रम की कार्यान्वयन एजेंसी रेलटेल ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

इसने कहा कि परियोजना के पहले चरण में ए-1, ए, बी और सी श्रेणी के 756 प्रमुख स्टेशन शामिल होंगे और इसके जनवरी 2023 तक पूरा होने की संभावना है। एजेंसी ने कहा कि शेष स्टेशन दूसरे चरण में शामिल किए जाएंगे।

बयान में कहा गया, “रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए, जो परिवहन के प्रमुख केंद्र हैं, रेलवे विभिन्न स्टेशन पर इंटरनेट प्रोटोकॉल (आईपी) आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली (वीएसएस) स्थापित करने की प्रक्रिया में है।’’

रेल मंत्रालय ने निर्भया फंड के तहत इस परियोजना को मंजूरी दी थी।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments