नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से स्पाइसजेट को पिछले 18 दिनों में तकनीकी खामी की आठ घटनाओं के बाद बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बाद इंडिगो और विस्तारा के विमानों में भी तकनीकी गड़बड़ियों की घटनाएं सामने आईं हैं।
डीजीसीए के अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार को बैंकॉक से आ रहे विस्तारा के एक विमान के दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने के बाद उसका एक इंजन खराब हो गया था। हालांकि, विमान से सभी यात्री सुरक्षित उतर गए थे।
विस्तारा एयरलाइन ने इस पूरी घटना को लेकर मंगलवार को कहा कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने के बाद इंजन पर एकीकृत ड्राइव जनरेटर में विद्युत संबंधी मामूली खराबी हो गई।
डीजीसीए के अधिकारियों ने कहा कि रनवे खाली करने के बाद विमान का इंजन नंबर-2 बंद कर दिया गया क्योंकि पायलट इंजन नंबर-1 का उपयोग करके सिंगल-इंजन प्रणाली का इस्तेमाल करना चाहते थे।
इससे पहले, मंगलवार को ही ‘स्पाइसजेट’ के दिल्ली से दुबई जा रहे एक विमान को ईंधन संकेतक में खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था। वहीं, उसके कांडला से मुंबई जा रहे विमान को उड़ान के दौरान ‘विंडशील्ड’ में दरार आने के बाद महाराष्ट्र की राजधानी में उतारा गया था।
वहीं, दो जुलाई को ‘स्पाइसजेट’ का जबलपुर जा रहा विमान करीब 5,000 फुट की ऊंचाई पर कैबिन में धुआं दिखने के बाद दिल्ली लौट आया था।
भाषा रवि कांत नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.