पुडुचेरी, छह जुलाई (भाषा) पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी के साथ ही बुधवार को संक्रमण के 168 नए मामले सामने आये हैं । एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य निदेशक जी श्रीरामुलु ने बताया कि पिछले 24 घंटे में अकेले पुडुचेरी में 132 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा कराईकल में 31 और यनाम में पांच मामले सामने आये ।
केंद्र शासित प्रदेश में इस समय कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 629 हैं ।
श्रीरामुलु ने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 6.85 प्रतिशत दर्ज की गयी, जबकि संक्रमणमुक्त होने की दर और मृत्यु दर क्रमश: 98.45 प्रतिशत और 1.17 प्रतिशत है।
केंद्र शासित प्रदेश में पिछले एक दिन में किसी मरीज़ की मौत नहीं होने से मृतकों की संख्या 1962 पर स्थिर रही।
पुडुचेरी में इन नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,67,091 हो गयी।
पिछले 24 घंटे में 81 मरीज़ों ने संक्रमण को मात दी, जिसके साथ ही अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके मरीज़ों की संख्या 1,64,500 तक पहुंच गयी है।
भाषा
फाल्गुनी रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.