scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशकुल्लू में बादल फटा, कम से कम चार लोगों के बहने की आशंका

कुल्लू में बादल फटा, कम से कम चार लोगों के बहने की आशंका

Text Size:

शिमला, छह जुलाई (भाषा) हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के मणिकरण में बुधवार को बादल फटने से अचानक आयी बाढ़ में कम से कम चार लोगों के बह जाने की आशंका है और पार्वती नदी पर एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के निदेशक सुदेश मोख्ता ने बताया कि कुल्लू जिले में चल्लाल पंचायत के छोझ गांव में सुबह करीब छह बजे घटना के बाद से चार से छह लोग लापता हैं।

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक गुरदेव शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक खबरों के अनुसार चार लोग लापता हैं। तलाश अभियान चल रहा है।

मोख्ता ने बताया कि बचाव दलों को घटनास्थल पर भेजा गया है लेकिन वे भूस्खलन के कारण बीच रास्ते में फंस गए हैं।

भाषा गोला प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments