नोएडा (उप्र), छह जुलाई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर में जिला खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने दो दवा दुकानों की जांच की और वहां से औषधि के दो नमूने एकत्रित किए।
जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एलवाई ने आदेश जारी किया था कि दवा दुकानों पर बिकने वाली दवाओं की मानकों के अनुरूप पर्याप्त उपलब्धता तथा गुणवत्ता की जांच की जाए।
उन्होंने बताया कि इस क्रम में गौतमबुद्ध नगर के औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने पुलिस बल के साथ मंगलवार को सेक्टर-66 में मामूरा गांव स्थित रोशन कॉम्प्लेक्स की दो दवा दुकानों की जांच कर औषधियों के कुल दो नमूने एकत्रित किए।
भाषा सं. गोला
गोला
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.