scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमविदेशसिंगापुर में कोविड-19 के 12,784 नए मामले, दो और लोगों की मौत

सिंगापुर में कोविड-19 के 12,784 नए मामले, दो और लोगों की मौत

Text Size:

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, छह जुलाई (भाषा) सिंगापुर में मंगलवार दोपहर तक कोविड-19 के 12,784 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,85,964 हो गई। पिछले तीन महीने में मंगलवार को सर्वाधिक दैनिक मामले सामने आए।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, दो और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,421 हो गई।

‘चैनल न्यूज एशिया’ की खबर के अनुसार, सिंगापुर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों मद्देनजर अस्पताल और आवासीय देखभाल गृह वहां आने वाले आगंतुकों की संख्या बृहस्पतिवार से चार सप्ताह के लिए सीमित करने वाले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि इन स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों से मिलने के समय के दौरान आगुंतकों की संख्या सीमित की जाएगी।

अधिकारियों ने बताया कि ये नियम सात जुलाई से तीन अगस्त तक लागू रहेगा, इसका मकसद अत्यधिक बीमार मरीजों और निवासियों को सुरक्षित रखना है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि वह नियमित रूप से स्थिति की समीक्षा करेगा।

स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने मंगलवार को संसद को बताया था कि सिंगापुर में जल्द कोविड-19 की मौजूदा लहर चरम पर पहुंच सकती है। हालांकि, यह कोरोना वायरस संक्रमण के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप जितनी घातक नहीं होगी, क्योंकि अधिकतर लोगों को टीकाकरण हो चुका है।

भाषा निहारिका गोला

गोला

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments