scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशकश्मीर में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया

कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया

Text Size:

श्रीनगर, छह जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को मुठभेड़ के दौरान दो स्थानीय आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के हादीगाम इलाके में मंगलवार रात शुरू हुई थी। हालांकि, आतंकवादियों ने अपने माता-पिता और पुलिस की अपील पर सुरक्षाबलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

कश्मीर क्षेत्र की पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘मुठभेड़ के दौरान दो स्थानीय आतंकवादियों ने अपने माता-पिता और पुलिस की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया। उनके पास से कुछ संवेदनशील सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।’’

भाषा गोला निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments