scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशवायुसेना में एक ही ‘फॉर्मेशन’ में उड़ान भरकर पिता-पुत्री ने इतिहास रचा

वायुसेना में एक ही ‘फॉर्मेशन’ में उड़ान भरकर पिता-पुत्री ने इतिहास रचा

Text Size:

बीदर (कर्नाटक), पांच जुलाई (भाषा) भारतीय वायुसेना में एक पिता-पुत्री ने एक ही फॉर्मेशन में हाल में उड़ान भरकर इतिहास बनाया है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि वायुसेना में ऐसा कोई पिछला उदाहरण नहीं है जिसमें एक पिता और उनकी बेटी एक मिशन के लिए एक ही फॉर्मेशन का हिस्सा थे।

एयर कमोडोर संजय शर्मा और उनकी बेटी अनन्या ने हाल में एक ही फॉर्मेशन में उड़ान भरी थी।

विज्ञप्ति के मुताबिक, पिता-पुत्री ने 30 मई 2022 को इतिहास रचा जब उन्होंने बीदर वायुसेना स्टेशन पर हॉक-132 विमान के एक ही फॉर्मेशन में उड़ान भरी।

उसमें बताया गया है कि वायुसेना स्टेशन बीदर में फ्लाइंग अधिकारी अनन्या शर्मा प्रशिक्षण से गुजर रही हैं।

भाषा नोमान राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments