तिरुवनंतपुरम, पांच जुलाई (भाषा) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंगलवार को कहा कि संविधान के खिलाफ केरल के मंत्री साजी चेरियन के तल्ख बयान को लेकर उन्होंने राज्य सरकार से कोई रिपोर्ट नहीं मांगी है। हालांकि, राज्यपाल ने भरोसा जताया कि मुख्यमंत्री इस मामले में ध्यान देंगे।
राज्यपाल ने गेंद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के पाले में भेजते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर टिप्पणी नहीं कर सकते, क्योंकि उनके पास पूरा विवरण नहीं है। लेकिन राज्यपाल को यह पता था कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंत्री से स्पष्टीकरण मांगा है।
संवाददाताओं के सवाल पर खान ने कहा, ‘‘मेरे पास पूरा ब्योरा नहीं है, इसलिए मैं टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं। मुझे यकीन है कि सरकार के मुखिया इस पर ध्यान देंगे और फिर मुझे भी तदनुसार सूचित किया जाएगा।’’
राज्यपाल ने कहा कि राज्य में एक चुनी हुई सरकार है और सभी ने संविधान के प्रति वफादार रहने की शपथ ली है, जो महज भाषाई अभ्यास नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय आस्था की अभिव्यक्ति है। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने संविधान और कानून का पालन करने की शपथ ली है।
भाषा
संतोष नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.