scorecardresearch
Saturday, 15 March, 2025
होमदेशअमरनाथ यात्रा से लौटते समय अकोला निवासी गंभीर रूप से घायल

अमरनाथ यात्रा से लौटते समय अकोला निवासी गंभीर रूप से घायल

Text Size:

नागपुर, चार जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के अकोला निवासी सोमवार को बरारीमार्ग में अमरनाथ तीर्थ यात्रा से लौटते समय खच्चर समेत नदी में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गये। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी दी।

रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, सत्यनारायण तोशनेयार के सिर में चोट आई है और उनकी पसलियां टूट गईं हैं। उनके खच्चर का संतुलन बिगड़ने से वह सिंद नदी की ओर 100 फीट नीचे गिर गए थे। उन्हें बचाव दल द्वारा पहले सेना के शिविर तक लाया गया, फिर हेलीकॉप्टर द्वारा नीचे ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि घटना उस वक्त हुई जब तोशनेयार अपनी बेटी और पत्नी के साथ दर्शन के बाद खच्चर पर सवार होकर वापस लौट रहे थे।

एमआरटी के साथ सेना का एक दल मौके पर पहुंचा और उन्हें बरारीमर्ग सेना शिविर में पहुंचाया।

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर द्वारा उन्हें बरारीमर्ग हेलीपैड से नीचे भेजा गया।

भाषा फाल्गुनी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.