जशपुर, एक जुलाई (भाषा) छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण महिला की मौत हो गई। वन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिले के दुलदुला विकासखंड के अंतर्गत सपघरा गांव में शुक्रवार तड़के जंगली हाथी ने गुरबारी बाई (52) को कुचलकर मार डाला है।
उन्होंने बताया कि वन विभाग को जानकारी मिली है कि पड़ोसी राज्य झारखंड और छत्तीसगढ़ की सीमा के पास बसे सपघरा गांव में शुक्रवार तड़के एक जंगली हाथी पहुंचा और एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में हाथी ने बरामदे में सो रही गुरबारी बाई को कुचलकर मार डाला।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद हाथी जंगल की ओर भाग गया।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के दल को घटनास्थल की ओर रवाना किया गया। बाद में दल ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
अधिकारियों ने बताया कि मृत महिला के परिजनों को 25 हजार रुपए की तत्कालिक सहायता राशि दी गई है।
भाषा सं संजीव संजीव जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
