scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशअर्थजगतबिहार ने बंगाल के उद्योगपतियों को निवेश का न्योता दिया

बिहार ने बंगाल के उद्योगपतियों को निवेश का न्योता दिया

Text Size:

कोलकाता, एक जुलाई (भाषा) बिहार सरकार ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के उद्योगपतियों से राज्य में निवेश करने का आग्रह किया और कहा कि वहां अब निवेश के अनुकूल माहौल बन गया है।

बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योगपति व्यवसायों के साथ साझेदारी करने के लिए तैयार हैं, और ऐसे में कारोबार वृद्धि की काफी संभावनाएं हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच लंबे समय से सौहार्दपूर्ण संबंध रहे हैं। हम लोगों से एक नए बिहार में आने और निवेश करने का आग्रह करते हैं।’’

उन्होंने यहां इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा आयोजित एक संवाद सत्र के दौरान कहा, ‘‘हम कड़ी मेहनत के माध्यम से इसे निवेश के अनुकूल स्थान बनाने में सफल रहे हैं और राज्य को चमड़ा तथा कपड़ा उद्योग में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।’’

भाषा

पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments