मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को 2019 में सत्ता में आने के समय से ही उद्धव सरकार को बीजेपी ‘डस्टर्ब’ करती रही है. उन्होंने कहा कि वह ठीक वैसा नई सरकार के लिए नहीं करेंगे. नये प्रशासन को ‘जनता के लिए काम करना चाहिए’.
शिवसेना नेता का बयान एक दिन बाद तब आया है जब एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत के बाद डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की शपथ ली है. मीडिया से बात करते हुए राउत ने कहा, ‘मैं इस सरकार को बधाई देता हूं. मैं उनका स्वागत करता हूं. जब उद्धव ठाकरे सत्ता में आई तो पहले दिन से ही कह रहे थे कि वह उनको परेशान करेंगे. लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. हम इस सरकार को परेशान नहीं करेंगे, उन्हें जनता के लिए काम करना चाहिए.’
इसके बावजूद कि 39 शिवसेना विधायक ठाकरे के खिलाफ बगावत किए और शिंदे के गुट को ज्वाइन किया है, राउत संगठन के किसी तरह कमजोर होने से इनकार किया.
‘मैं नहीं सोचता कि हमारा संगठन किसी तरह से कमजोर हुआ है…कोई भी परेशान नहीं है.’ उन्होंने यह बात तब कही कि क्या पार्टी कमजोर हुई है और नाराज विधायक क्या एकनाथ शिंदे के सीएम बनने के बाद विधायक अब खुश होंगे.
इस बीच राउत को मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सम्मन किया गया है.
सम्मन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा ‘यह पूरी तरह राजनीतिक’ है, उन्होंने कहा कि वह ईडी ऑफिस आज जाएंगे.
राउत ने कहा, ‘हां, आज ईडी के लिए जा रहा हूं. सबको पता है यह पूरी तरह राजनीतिक है. केंद्रीय एजेंसी ने मुझे सम्मन किया है और मैं सांसद होने के साथ-साथ एक नागरिक भी हूं. इसलिए ईडी ऑफिस जाऊंग.’
इसे पहले आज राउत ने कहा वह आज ईडी ऑफिस में 12 बजे पेश होंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करूंगा कि एजेंसी के सामने जमा न हों.
राउत ने एक ट्वीट में कहा, ‘आज ईडी ऑफिस 12 बजे पेश होऊंगा. मुझे जारी किए गए सम्मन का सम्मान करता हूं और यह मेरी ड्यूटी है कि जांच एजेंसी को सहयोग करूं. मैंने शिवसेना कार्यकर्ताओं से ईडी ऑफिस के सामने इकट्ठा न होने को कहा है. चिंता मत करो!’
राउत ने अपने टैग में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार, पूर्व महाराष्ट्रा के सीएम उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी ट्वीट किया है.
उन्होंने एक फोटो अटैच किया है जिसमें वह खुद बालासाहेब ठाकरे के चित्र के समक्ष खड़े हैं, जो कि शिवसेना के संस्थापक रहे हैं.
राउत से मुंबई के पात्रा चॉल के पुनर्विकास के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है.
इस साल अप्रैल में ईडी ने11.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की थी, ईडी ने संजय राउत की पत्नी वर्षा के दादर में एक फ्लैट और अलीबाग के पास किहिम में आठ भूमि पार्सल सहित 11.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थीं. पुनर्विकास घोटाले में स्वप्ना पाटकर का नाम भी है वह शिवसेना नेता के करीबी सहयोगी सुजीत पाटकर की पत्नी हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु की याचिका पर 11 जुलाई को सुनवाई करेगा जिसमें महाराष्ट्र विधानसभा से नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और 15 बागी विधायकों को निलंबित करने की मांग की गई है, जिनके खिलाफ अयोग्यता याचिकाएं लंबित हैं.