scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतMSMEs 'भारत के ग्रोथ का स्तंभ', 6,000 करोड़ रुपये की योजना शुरू करने के दौरान PM MODI

MSMEs ‘भारत के ग्रोथ का स्तंभ’, 6,000 करोड़ रुपये की योजना शुरू करने के दौरान PM MODI

प्रधानमंत्री मोदी ने 'पहली बार एमएसएमई निर्यातकों की क्षमता निर्माण' योजना का भी उद्घाटन किया और इस कार्यक्रम में 'प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम' (पीएमईजी) की नई विशेषताओं का शुभारंभ किया गया.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के लिए ‘राइजिंग एंड एक्सेलेरेटिंग एमएसएमई परफॉरमेंस’ (आरएएमपी) योजना का शुभारंभ किया.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम एमएसएमई कहते हैं तो तकनीकी भाषा में इसका मतलब सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम होता है जो भारत की विकास यात्रा का बहुत बड़ा स्तंभ हैं. इस योजना में लगभग 6,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम एमएसएमई को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक नीति है. गुरुवार को ये कार्यक्रम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित किया गया था- जो कि भारत की आजादी के 75 साल मनाने के लिए केंद्र सरकार की पहल है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘पहली बार एमएसएमई निर्यातकों की क्षमता निर्माण’ योजना का भी उद्घाटन किया और इस कार्यक्रम में ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ (पीएमईजी) की नई विशेषताओं का शुभारंभ किया गया.

मोदी ने कहा कि रेजीमेंट एक्सीलरेटिंग एमएसएमई परफॉर्मेंस (रैंप) योजना का उद्देश्य मौजूदा एमएसएमई योजनाओं के साथ देश में एमएसएमई की कार्यान्वयन क्षमता और कवरेज को बढ़ाना है.

प्रधानमंत्री ने लॉन्च के मौके पर देश के खादी उद्योग की भी तारीफ करते हुए कहा कि इसका टर्नओवर 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है.

मोदी ने आगे कहा, ‘यह इसलिए संभव हुआ है क्योंकि गांवों में हमारे छोटे उद्यमियों- हमारी बहनों ने बहुत मेहनत की है. खादी की बिक्री पिछले आठ वर्षों में चार गुना बढ़ी है.’

दिप्रिंट के फोटो एडिटर प्रवीण जैन ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुछ पलों को कैमरे की आंखों से इस तरह देखा और कैद किया है.

Modi also inaugurated the ‘Capacity Building of First-Time MSME Exporters’ scheme and new features of the ‘Prime Minister’s Employment Generation Program’ (PMEG). | Praveen Jain | ThePrint
हालांकि पीएम मोदी का अपना स्टाइल स्टेटमेंट है लेकिन गुरुवार को जब वह एमएसएमई निर्यातकों की क्षमता निर्माण’ योजना और ‘प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम’ (पीएमईजी) का उद्घाटन कर रहे थे तब उनकी भंगिमाएं दिप्रिंट के फोटो एडिटर प्रवीण जैन ने कैद कीं.

 

PM Modi at the event in Vigyan Bhawan | Praveen Jain | ThePrint
पीएम मोदी विज्ञान भवन में एमएसएमई की योजना के लांच के दौरान संबोधित करते हुए/ प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

 

The PM was the chief guest at this event | Praveen Jain | ThePrint
इस कार्यक्रम में पीएम मुख्य अतिथि थे/ प्रवीण जैन/ दिप्रिंट

 

Modi said India’s micro, small and medium enterprises are a huge pillar of growth journey, as they together account for almost one-third of the country’s economy | Praveen Jain | ThePrint
मोदी ने कहा कि भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विकास यात्रा का एक बड़ा स्तंभ हैं, क्योंकि वे एक साथ देश की अर्थव्यवस्था का लगभग एक-तिहाई हिस्सा हैं | प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

The scheme aims to scale up the implementation capacity and coverage of MSMEs in the states, with impact enhancement of existing schemes. The scheme has outlay of around Rs 6,000 crore, said PM Modi | Praveen Jain | ThePrint
पीएम मोदी ने कहा, इस योजना का उद्देश्य मौजूदा योजनाओं के प्रभाव में वृद्धि के साथ राज्यों में एमएसएमई की कार्यान्वयन क्षमता और कवरेज को बढ़ाना है. इस योजना में लगभग 6,000 करोड़ रुपये का खर्चा है | प्रवीण जैन | छाप
PM Modi launched the scheme at the ‘Udyami Bharat’ programme at Vigyan Bhawan in New Delhi today | Praveen Jain | ThePrint
पीएम मोदी ने आज नई दिल्ली में विज्ञान भवन में ‘उद्यमी भारत’ कार्यक्रम में इस योजना का शुभारंभ किया | प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

The prime minister said that as exports are increasing exports it is important that country’s MSME sector remain strong and their products reach new places | Praveen Jain | ThePrint
प्रधानमंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे निर्यात बढ़ रहा है, यह महत्वपूर्ण है कि देश का एमएसएमई क्षेत्र मजबूत रहे और उनके उत्पाद नए स्थानों पर पहुंचे | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Prime Minister Narendra Modi at an event | Praveen Jain | ThePrint
नरेंद्र मोदी की इस इवेंट में अलग-अलग भंगिमाएं /प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
PM Modi said From easy access to credit and better markets, the NDA Government is committed to help the MSME sector in every possible way . | Praveen Jain | ThePrint
पीएम मोदी ने कहा कि क्रेडिट और बेहतर बाजारों तक आसान पहुंच से, एनडीए सरकार एमएसएमई क्षेत्र की हर संभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। | प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

PM Modi at an event in New Delhi | Praveen Jain | ThePrint
पीएम मोदी इवेंट में / प्रवीण जैन/दिप्रिंट
We've taken the resolution to make our unique local production in every district & part of our country, global... focus being given to develop MSME sector... More than Rs 500 crores have been digitally transferred to 18,000 MSMEs; I congratulate the MSME sector: PM Modi | Praveen Jain | ThePrint
हमने अपने अद्वितीय स्थानीय उत्पादन को हर जिले और हमारे देश के हिस्से में वैश्विक बनाने का संकल्प लिया है… एमएसएमई क्षेत्र को विकसित करने पर ध्यान दिया जा रहा है… 500 करोड़ रुपये से अधिक को डिजिटल रूप से 18,000 एमएसएमई को हस्तांतरित किया गया है; मैं एमएसएमई क्षेत्र को बधाई देता हूं: पीएम मोदी | प्रवीण जैन | दिप्रिंट
Prime Minister Narendra in New Delhi | Praveen Jain | ThePrint
भाषण के दौरान पीएम मोदी के हर एंगल को कुछ यूं प्रवीण जैन ने अपने कैमरे में उतारा | प्रवीण जैन | दिप्रिंट

 

PM Modi also announced the results of the MSME Idea Hackathon, 2022. | Praveen Jain | ThePrint
अरे ये तो रह गया- कहीं एमएसएमई आइडिया हैकथन 2022 कार्यक्रम में पीएम ऐसा तो नहीं सोच रहे थे/ प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
PM Modi helped awardee first prize awardee Sunita from Rajasthan in manufacturing enterprise (disable category) | Praveen Jain | ThePrint
पीएम मोदी ने राजस्थान की एक राष्ट्रीय एमएसएमई पुरस्कार विजेता सुनीता को इस कार्यक्रम में व्हीलचेयर से उठने में मदद की. सुनीता ने मैन्युफैक्चरिंग एमएसएमई एंटरप्राइज (विकलांग श्रेणी) में प्रथम पुरस्कार जीता./ प्रवीण जैन/ दिप्रिंट
share & View comments