नई दिल्ली: जर्मनी में चल रहे जी7 शिखर सम्मेलन में उत्तर प्रदेश का कुटीर उद्योग छा गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मेलन में शिरकत करने वाले राष्ट्राध्यक्षों को बनारस की मीनाकारी से लेकर इत्र तक भेंट किया है.
हालांकि, पीएम ने कई समकक्षों और राष्ट्राध्यक्षों को अन्य राज्यों के निर्मित उपहार भेंट किए हैं लेकिन अधिकतर उपहार उत्तर प्रदेश के हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का प्रदेशवासियों की तरफ से आभार व्यक्त किया है. योगी ने ट्वीट कर बताया कि पीएम ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन को काशी का प्रसिद्ध हस्तशिल्प गुलाबी मीनाकारी ब्रोच और कफलिंक सेट भेंट कर उत्तर प्रदेश के स्थानीय शिल्प को वैश्विक पटल पर गौरवभूषित किया है.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने अमेरिका के मा. राष्ट्रपति श्री @JoeBiden जी को देवाधिदेव महादेव की पावन नगरी काशी का प्रसिद्ध हस्तशिल्प गुलाबी मीनाकारी ब्रोच व कफलिंक सेट भेंट कर उ.प्र. के स्थानीय शिल्प को वैश्विक पटल पर गौरवभूषित किया है।
प्रदेश वासियों की ओर से आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/5VicpevzN6
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 28, 2022
वहीं, जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्ज को उन्होंने मुरादाबाद से मंगाए गए कशीदाकारी किए गए लोटे तोहफे में दिए हैं. पीतल नगरी की चमक बिखेरने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया है.
जनपद मुरादाबाद की अद्भुत कलाकृति को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा जर्मनी के चांसलर श्री @OlafScholz जी को भेंट करना सम्पूर्ण प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।
वैश्विक पटल पर 'पीतल नगरी' की चमक बिखेरने हेतु आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/uoAoaucUkd
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 28, 2022
पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को उत्तर प्रदेश के निजामाबाद से मंगाए गए काली मिट्टी के बर्तन भेंट किए, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को उपहार में प्लेटिनम का ‘टी-सेट’ दिया.
यह भी पढ़ें : लंबासिंगी को दक्षिण भारत के कश्मीर के रूप में बेचा जाता है, लेकिन सैलानियों से ऊब चुके हैं स्थानीय आदिवासी
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने उ.प्र. के निजामाबाद की सुप्रसिद्ध शिल्प कला से निर्मित काली मिट्टी के बर्तन जापान के माननीय प्रधानमंत्री श्री @kishida230 जी को उपहार स्वरूप प्रदान किए हैं।
उत्तर प्रदेश की शिल्प कला के सम्मान हेतु आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/nGVicKrBGX
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 28, 2022
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को तोहफे में जरदोजी के डिब्बे में रखी इत्र की शीशियां दीं.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने फ्रांस के मा. राष्ट्रपति श्री @EmmanuelMacron जी को हस्तशिल्प 'जरी-जरदोजी' से बने बॉक्स में उ.प्र. में निर्मित विभिन्न अमूल्य उपहार भेंट किए हैं।
परंपरागत कला एवं उद्योग को वैश्विक स्तर पर नई पहचान देने हेतु आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/I3KZbT7ikm
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 28, 2022
वहीं, इटली के पीएम मारियो द्रागी को उन्होंने आगरा के संगमरमर का ‘टेबल टॉप’ भेंट किया.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने @G7 समिट हेतु जर्मनी प्रवास के दौरान इटली के मा. प्रधानमंत्री श्री Mario Draghi जी को आगरा निर्मित 'मार्बल इनले टेबल टॉप' उपहार भेंट कर उ.प्र. की समृद्ध कारीगरी को वैश्विकता प्रदान की है।
आपका हृदय से आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/PWgNYDKncG
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 28, 2022
यही नहीं पीएम ने सेनेगल में हाथ से बुनाई की पुरानी परंपरा को देखते हुए मोदी ने देश के राष्ट्रपति के लिए तोहफे में मूंज की टोकरियां और कपास की दरी चुनी.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने @G7 समिट हेतु अपने जर्मनी प्रवास पर सेनेगल के मा. राष्ट्रपति श्री @Macky_Sall जी को उ.प्र. में हाथ से निर्मित हुईं प्रसिद्ध मूंज की टोकरियां और कपास की दरी भेंट कर राज्य की 'कला परंपरा' को विश्व में नया आयाम प्रदान किया है।
आपका आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/a0k1rUu3q3
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 28, 2022
प्रधानमंत्री ने रामायण के साथ इंडोनेशियाई संस्कृति के स्थायी जुड़ाव को देखते हुए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो को ‘राम दरबार’ से जुड़े बर्तन भेंट किए. इन बर्तनों को वाराणसी से मंगाया गया था, जो प्रधानमंत्री मोदी का संसदीय क्षेत्र है.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने इंडोनेशिया के मा. राष्ट्रपति श्री @jokowi जी को वाराणसी की लोकप्रिय काष्ठ और लाख की अद्भुत कला से निर्मित 'श्री राम दरबार' की कलाकृति भेंट कर प्रदेश के नायाब हस्तशिल्प को वैश्विक पटल पर नई ऊंचाइयां प्रदान की है।
आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/BemjqBUxBn
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 28, 2022
पीएम मोदी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के लिए चीनी मिट्टी का अद्वितीय उत्पादों के लिए प्रसिद्ध बुलंदशहर की प्लेटिनम पेंटेड हैंड पेंटेड टी सेट भेंट किया.
आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने ब्रिटेन के मा. PM श्री @BorisJohnson जी को चीनी मिट्टी के अद्वितीय उत्पादों के लिए प्रसिद्ध बुलंदशहर की 'प्लेटिनम पेंटेड हैंड पेंटेड टी सेट' भेंट कर स्थानीय कलाकृति व हुनर को वैश्विक पटल पर नई पहचान देने का कार्य किया है।
हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी! pic.twitter.com/E15op6P9Vl
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 28, 2022
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को कश्मीर का मशहूर उत्पाद रेशमी कालीन भेंट की.
प्रधानमंत्री जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने और विभिन्न देशों के नेताओं के साथ द्विपीय वार्ता करने के बाद मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) रवाना हो गए.
यह भी पढ़े: उद्धव ठाकरे की धर्मनिरपेक्ष-हिंदुत्व वाली राजनीतिक की नाकामी दूसरी पार्टियों के लिए सबक है