scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशभगवंत मान ने बजट को ‘‘ नये पंजाब’’ का रोडमैप बताया

भगवंत मान ने बजट को ‘‘ नये पंजाब’’ का रोडमैप बताया

Text Size:

चंडीगढ़, 27 जून (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी सरकार द्वारा पेश पहले बजट को संतुलित, विकासोन्मुखी और जन हितैषी करार देते हुए इसे ‘‘नये पंजाब’’ का रोडमैप बताया।

पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का बजट सोमवार को पेश किया। सरकार ने इसमें किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैं वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा को ऐतिहासिक बजट पेश करने के लिए बधाई देता हूं, यह बजट आम आदमी से सलाह मशविरा करके बनाया गया है।’’

चीमा ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि पहले वर्ष में पूरा ध्यान खराब होती वित्तीय हालात को ठीक करने, सुशासन के संबंध में किए गए वादों को पूरा करने तथा स्वास्थ्य,कृषि और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में केन्द्रित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी करके बजट को संतुलित,विकासोन्मुखी और राज्य सरकार की जन हितैषी नीतियों को प्रतिबिंबित करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि बजट शिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि और वाणिज्य जैसे क्षेत्रों में क्रांति लाने के लिए तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार चुनाव के दौरान जनता से किए गए वादों को जल्द पूरा करेगी।

मान ने कहा कि बजट महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने के अलावा राज्य के संपूर्ण विकास की गति को बढ़ावा देगा।

उन्होंने कहा कि तकनीकी शिक्षा के लिए बजट आवंटन में 48 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है, जिससे युवाओं के लिए स्वरोजगार के नए रास्ते खुलेंगे,साथ ही राज्य में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 9,449 करोड़ रुपयों प्रावधान किया गया है।

भाषा

शोभना दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments