scorecardresearch
Sunday, 22 September, 2024
होमदेशअर्थजगतआंध्र सरकार ने अडाणी ग्रीन की बिजली परियोजनाओं को दी मंजूरी

आंध्र सरकार ने अडाणी ग्रीन की बिजली परियोजनाओं को दी मंजूरी

Text Size:

अमरावती, 24 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने राज्य में कुल 3,700 मेगावाट क्षमता की परियोजनाओं की स्थापना संबंधी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के प्रस्ताव को शुक्रवार को स्वीकृति दे दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, अडाणी समूह की इस कंपनी ने चार अलग-अलग स्थानों पर कुल 15,376 करोड़ रुपये की लागत से बिजली उत्पादन संयंत्र लगाने का प्रस्ताव रखा है।

राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड ने बुधवार को ही इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी थी। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसे अनुमोदन दे दिया गया।

इस प्रस्ताव के मुताबिक अडाणी ग्रीन राज्य के वाईएसआर और पार्वतीपुरम मान्यम जिलों में 1,000-1,000 मेगावाट क्षमता के संयंत्र लगाएगी। वहीं मान्यम जिले में 1,200 मेगावाट और सत्य साई जिले में 500 मेगावाट क्षमता के संयंत्र लगाए जाएंगे।

बयान के अनुसार इसे चार चरणों में पूरा किया जाएगा। चालू वित्त वर्ष में शुरू होने वाले पहले चरण पर 1,349 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments