scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेश'शमशेरा' का ट्रेलर रिलीज, एक निडर योद्धा के रूप में नजर आएंगे रणबीर कपूर

‘शमशेरा’ का ट्रेलर रिलीज, एक निडर योद्धा के रूप में नजर आएंगे रणबीर कपूर

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जून (भाषा) अभिनेता रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शमशेरा’ का आधिकारिक ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया।

फिल्म में रणबीर अंग्रेजों से आजादी के लिए लड़ने वाले एक डकैत के रूप में नजर आएंगे।

‘शमशेरा’ का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। फिल्म की कहानी 19वीं शताब्दी की है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला और आशुतोष राणा भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

लगभग तीन मिनट लंबे ट्रेलर में रणबीर कपूर को रॉबिन हुड जैसी छवि वाले एक ऐसे नायक के रूप में दिखाया गया है, जिसका संबंध एक जनजाति से है और वह गरीबों की मदद करने के लिए अमीरों से चोरी करता है। फिल्म में रणबीर दो भूमिकाओं में नजर आएंगे।

संजय दत्त इस फिल्म में दरोगा शुद्ध सिंह नामक एक क्रूर पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे, जिसे अंग्रेज शमशेरा के कबीले पर लगाम लगाने का काम सौंपते हैं। वाणी कपूर फिल्म में रणबीर की प्रेमिका सोना के रूप में नजर आएंगी।

‘शमशेरा’ 22 जुलाई को हिंदी, तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

भाषा रवि कांत पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments