scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतविदेशों में तेजी के कारण सभी खाद्य तेल तिलहनों में सुधार

विदेशों में तेजी के कारण सभी खाद्य तेल तिलहनों में सुधार

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बीच दिल्ली बाजार में बृहस्पतिवार को सभी तेल तिलहनों के भाव में मजबूती रही।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में सुबह से लगभग सात प्रतिशत की तेजी है जबकि शिकागो एक्सचेंज फिलहाल 0.2 प्रतिशत मजबूत है। विदेशों में इस तेजी का असर खाद्यतेल तिलहन कीमतों पर दिखा जिससे उनके दाम सुधार के साथ बंद हुए।

बुधवार को विदेशों में बाजार टूटने से आयातकों और तेल उद्योग को भारी नुकसान हुआ है। आयातकों ने जिस भाव पर लाखों टन खाद्यतेल का आयात कर रखा है, भाव टूटने के कारण अब उनके लिए इस तेल को घाटे में बेचने की मजबूरी आयेगी और इससे बैंकों से लिया गया कर्ज लौटाना मुश्किल होगा।

सूत्रों ने कहा कि सरसों की मंडियों में आवक कम होती जा रही है और किसान सस्ते में बेचने को तैयार भी नहीं हैं। आगामी त्योहारों की मांग को पूरा करने के लिए सरकार की ओर से सहकारी संस्था हाफेड, नाफेड और अन्य खरीद एजेंसियों को सरसों का कुछ स्टॉक बना लेना चाहिये नहीं तो त्योहारी मांग को पूरा करने में दिक्कत पेश आयेगी। सरसों का कोई विकल्प नहीं है और इसी कारण से विदेशी तेलों के दाम टूटने के बावजूद सरसों पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ा।

सरकार को तेल तिलहन के संदर्भ में अनिश्चित वातावरण की पुनरावृति को रोकने के लिए देशी तेल तिलहनों का उत्पादन बढ़ाने पर विशेष ध्यान देना होगा।

सूत्रों ने कहा कि खाद्य तेल की जरुरतों का स्थायी समाधान देश में तेल-तिलहन उत्पादन बढ़ाना ही हो सकता है।

बृहस्पतिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,390-7,440 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 6,615 – 6,750 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,350 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,570 – 2,760 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,345-2,425 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,385-2,490 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,400 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,800 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,550 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 6,350-6,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज 6,150- 6,250 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments