scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलएआईएफएफ की मान्यता प्राप्त इकाईयों ने फीफा-एएफसी टीम से कहा, उच्चतम न्यायालय का हस्तक्षेप ‘जरूरी’ था

एआईएफएफ की मान्यता प्राप्त इकाईयों ने फीफा-एएफसी टीम से कहा, उच्चतम न्यायालय का हस्तक्षेप ‘जरूरी’ था

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की सदस्य इकाईयों ने दौरा करने पहुंची फीफा-एएफसी टीम से बुधवार को मुलाकात की और उन्हें सूचित किया कि उच्चतम न्यायालय का राष्ट्रीय खेल संस्था में हस्तक्षेप ‘जरूरी’ था।

पिछले महीने उच्चतम न्यायालय ने प्रफुल्ल पटेल की अगुआई वाले दल को एआईएफएफ से बाहर कर दिया था तथा राष्ट्रीय संस्था के दिनचर्या के काम को चलाने के अलावा नये संविधान को बनाने और चुनाव कराने के लिये तीन सदस्यीय प्रशासकों की समिति गठित की थी।

तब से ऐसी अटकलें लग रही हैं कि भारत पर फीफा प्रतिबंध लग सकता है क्योंकि एआईएफएफ के मामलों में तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप हुआ है। हालांकि फीफा-एएफसी दल के दौरे से इस तरह की आशंकायें काफी हद तक स्पष्ट हो गयी।

दौरे के दूसरे दिन टीम ने राज्य संघों की सात सदस्यीय समिति से चर्चा की।

बैठक में शिरकत करने वाले एक शीर्ष सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘बातचीत काफी सकारात्मक रही। हमने दौरा करने वाली टीम को बता दिया कि उच्चतम न्यायालय को क्यों हस्तक्षेप करना पड़ा क्योंकि (पटेल की अगुआई वाले) पुराने दल ने कार्यकाल खत्म होने के बाद भी चुनाव नहीं कराये थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘(चुनाव नहीं कराने से) काफी भ्रम की स्थिति बन गयी थी और इससे भारतीय फुटबॉल प्रभावित हो रही थी। यह देश के खेल के लिये अच्छा नहीं था। इसलिये ये सारी बातें फीफा-एएफसी टीम को बतायी गयी कि उच्चतम न्यायालय का हस्तक्षेप जरूरी था। इससे निकलने का कोई और तरीका नहीं था। ’’

पता चला है कि फीफा चाहता है कि राष्ट्रीय महासंघ के ‘बदलाव के दौर’ का समय संक्षिप्त रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘फीफा के एक तारीख निर्धारित करने की संभावना है जिससे पहले एआईएफएफ के चुनाव कराये जाने चाहिए ताकि भारत में होने वाला फीफा अंडर-17 विश्व कप नये अधिकारियों की टीम द्वारा आयोजित किया जाये। ’’

हालांकि अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं है और चीजें तभी स्पष्ट होंगी जब फीफा अधिकारी गुरूवार को सीओए सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments