scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतगरुड़ एयरोस्पेस, हिल्से मलेशिया में ड्रोन विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेंगे

गरुड़ एयरोस्पेस, हिल्से मलेशिया में ड्रोन विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेंगे

Text Size:

चेन्नई, 22 जून (भाषा) ड्रोन स्टार्टअप गरुड़ एयरोस्पेस ने मलेशिया में अपना पहला एयरोस्पेस संयंत्र स्थापित करने के लिए हिल्से ग्लोबल (हिल्से ड्रोन) के साथ गठजोड़ किया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

इस संयंत्र का नाम हिल्से गरुड़ एयरोस्पेस होगा और इसे 2.42 हेक्टेयर में बनाया जाएगा। इसके लिए 115 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘साझेदारों का लक्ष्य सरकारी और निजी, दोनों क्षेत्रों को अत्याधुनिक तकनीक मुहैया कराने पर ध्यान केंद्रित करना है।’’

गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा, ‘‘इस साझेदारी के साथ गरुड़ एयरोस्पेस भारत के सबसे मूल्यवान ड्रोन स्टार्टअप के रूप में स्थापित हो गया है, जो विश्व स्तर पर बड़े पैमाने पर आगे बढ़ने के लिए तैयार है।’’

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments