scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतईवीट्रिक मोटर्स ने बिजलीचालित मोटरसाइकिल पेश की, कीमत 1.60 लाख रुपये

ईवीट्रिक मोटर्स ने बिजलीचालित मोटरसाइकिल पेश की, कीमत 1.60 लाख रुपये

Text Size:

मुंबई, 22 जून (भाषा) पुणे की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता कंपनी ईवीट्रिक मोटर्स ने बुधवार को अपनी पहली मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा है। इसकी शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये है।

कंपनी ने 22 जून से 5,000 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ ई-बाइक – ईवीट्रिक राइज के लिए बुकिंग शुरू करने की भी घोषणा की है।

हाल ही में राजस्थान में कंपनी के डीलरों की बैठक के दौरान इस मोटरसाइकिल को पेश किया गया। एक बार चार्ज करने पर यह 110 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर सकती है। इवीट्रिक मोटर पुणे स्थित ऑटोमेशन कंपनी पीएपीएल का एक हिस्सा है।

ईवीट्रिक के उत्पाद पोर्टफोलियो में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर -एक्सिस, राइड और माइटी शामिल हैं। इन वाहनों को 22 राज्यों में 125 टचप्वाइंट के नेटवर्क के माध्यम से बेचा जा रहा है।

भाषा रिया मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments