scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतएनडीबी ने डी जे पांडियन को भारत में क्षेत्रीय कार्यालय का महानिदेशक नियुक्त किया

एनडीबी ने डी जे पांडियन को भारत में क्षेत्रीय कार्यालय का महानिदेशक नियुक्त किया

Text Size:

बीजिंग, 21 जून (भाषा) ब्रिक्स देशों के नव विकास बैंक (एनडीबी) ने मंगलवार को पूर्व नौकरशाह डॉ. डी जे पांडियन को भारत के गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी (गिफ्ट सिटी) में अपने क्षेत्रीय कार्यालय का महानिदेशक नियुक्त किया है।

पिछले महीने एनडीबी ने गिफ्ट सिटी में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने के योजना की घोषणा की थी।

बैंक ने एक प्रेस विज्ञप्ति में पांडियन के हवाले से कहा कि एनडीबी ने भारत में लगभग 7.2 अरब डॉलर की 20 परियोजनाओं को मंजूरी दी है। भारत क्षेत्रीय कार्यालय (आईआरओ) परियोजनाओं के इच्छित परिणाम हासिल करने के लिये इसके प्रभावी और कुशल तरीके से क्रियान्वयन का समर्थन करेगा।

पांडियन ने कहा कि आईआरओ की स्थापना एनडीबी की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह बैंक संस्थापकों… दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, रूस और भारत… में क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने की प्रतिबद्धता को पूरा करता है।

पांडियन इससे पहले बीजिंग स्थित एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) में उपाध्यक्ष और मुख्य निवेश अधिकारी थे। एआईआईबी में चीन के बाद भारत सबसे बड़ा शेयरधारक है।

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी पांडियन गुजरात के मुख्य सचिव भी रह चुक हैं।

भाषा रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments