scorecardresearch
Sunday, 14 December, 2025
होमदेशसीमावर्ती क्षेत्र के निवासियों के प्रति बीएसएफ की ज्यादतियों से केन्द्र को अवगत करा दिया है : ममता

सीमावर्ती क्षेत्र के निवासियों के प्रति बीएसएफ की ज्यादतियों से केन्द्र को अवगत करा दिया है : ममता

Text Size:

कोलकाता, 20 जून (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अधिकार क्षेत्र 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर किए जाने के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाली जनता के प्रति बल की ‘ज्यादातियों’ से उन्होंने केन्द्र को अवगत करा दिया है।

तृणमूल कांग्रेस के विधायक इदरिस अली के सवाल के जवाब में बनर्जी ने कहा, ‘‘सीमावर्ती क्षेत्र के निवासियों को बीएसएफ के कारण जो दिक्कतें आ रही हैं, मैं उनसे पूरी तरह वाकिफ हूं। मैंने केन्द्र को इससे अवगत करा दिया है।’’

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने पिछले साल बीएसएफ कानून में संशोधन करके उसे पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पुराने 15 किलोमीटर के स्थान पर 50 किलोमीटर के दायरे में तलाशी, जब्ती अभियान चलाने और गिरफ्तारी करने की अनुमति दे दी थी।

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने पिछले साल नवंबर में केन्द्र के इस फैसले के खिलाफ एक प्रस्ताव भी पारित किया था।

भाषा अर्पणा अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments