scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमदेशअर्थजगतआईएमएफ दल ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की

आईएमएफ दल ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत की

Text Size:

कोलंबो, 20 जून (भाषा) श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने सोमवार को आईएमएफ के एक दल के साथ एक आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर बातचीत की, जिसे वैश्विक ऋणदाता द्वारा समर्थित किया जा सकता है।

श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट के चलते वहां भोजन, दवा, रसोई गैस और ईंधन जैसी आवश्यक वस्तुओं की भारी किल्लत हो गई है।

श्रीलंका आईएमएफ से 4-5 अरब अमेरिकी डॉलर की सहायता सुविधा चाहता है। सरकार ने कहा है कि उसे इस साल आईएमएफ सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पांच अरब डॉलर तक मदद की जरूरत है।

श्रीलंका ने पिछले महीने अपने इतिहास में पहली बार अपने विदेशी कर्ज में चूक की।

श्रीलंका और आईएमएफ के बीच बातचीत 18 अप्रैल को शुरू हुई थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि आईएमएफ का दल श्रीलंका में है और सरकारी अधिकारियों के साथ किसी शुरुआती समझौते तक पहुंचने के लिए चर्चा कर रहा है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments