scorecardresearch
Wednesday, 5 February, 2025
होमविदेशलंदन भारतीय फिल्म महोत्सव 2022 की शुरुआत 23 जून से

लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव 2022 की शुरुआत 23 जून से

Text Size:

(अदिति खन्ना)

लंदन, 19 जून (भाषा) ब्रिटेन की राजधानी लंदन में अगले हफ्ते ‘लंदन भारतीय फिल्म महोत्सव’ (एलआईएफएफ) शुरू होने जा रहा है जिसका आगाज़ तापसी पन्नु की ‘दोबारा’ के प्रदर्शन से होगा। इसके साथ ही इसमें भारतीय अभिनेत्रियों और महिला फिल्मकारों की अच्छी खासी मौजूदगी रहेगी।

एलआईएफएफ 2022 में ‘द रेपिस्ट’ का यूरोपीय प्रदर्शन भी शामिल है जिसमें कोंकणा सेन शर्मा एवं अर्जुन रामपाल हैं। इसके बाद फिल्म की पुरस्कार विजेता निर्देशक अपर्णा सेन के साथ चर्चा की जाएगी।

इसमें रेबाना लिज़ जॉन की डॉक्यूमेंट्री ‘लेडीज़ ओनली’ भी शामिल है। यह डॉक्यूमेंट्री मुंबई की खचाखच भरी यात्री ट्रेन में सिर्फ महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों को लेकर नारीवादी विषयों की खोज करती है।

महोत्सव निदेशक कैरी राजिंदर साहनी ने कहा कि इस साल एलआईएफएफ में 10 अलग अलग भाषाओं की नई फिल्मों का प्रदर्शन होगा और भारत की जानी-मानी महिला फिल्मकार अपर्णा सेन के साथ बातचीत की जाएगी।

महोत्सव की शुरुआत 23 जून बृहस्पतिवार को ‘दोबारा’ के प्रदर्शन के साथ होगी। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है और निर्माता शोभा कपूर और एकता कपूर की‘कल्ट मूवीज़’ है। यह बालाजी टेलीफिल्म्स की एक नई शाखा है।

तीन जुलाई तक चलने वाले इस महोत्सव में नलिन की ‘छेलो शो’ और अनिक दत्ता की ‘अपराजिता’ का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

लंदन के अलावा फिल्म महोत्सव पांच जुलाई तक बर्मिंघम और छह जुलाई तक मैनचेस्टर में आयोजित होगा।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments