scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमखेलभारत के पास एथलेटिक्स में और ओलंपिक पदक जीतने की प्रतिभा: अंजू बॉबी जॉर्ज

भारत के पास एथलेटिक्स में और ओलंपिक पदक जीतने की प्रतिभा: अंजू बॉबी जॉर्ज

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) महान लंबी कूद की खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज ने शनिवार को कहा कि सुपरस्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा के तोक्यो खेलों में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक से भारत का खाता खोलने के बाद एथलेटिक्स में और ओलंपिक पदक जीतने के लिये देश में काफी प्रतिभायें हैं।

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की एकमात्र पदक विजेता भारतीय अंजू ने कहा कि एथलीट को सफलता हासिल करने के लिये उचित मार्गदर्शन की जरूरत है।

2003 विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांसा जीतने वाले इस भारतीय ने कहा, ‘‘भारतीय एथलीट ओलंपिक में तकनीकी स्पर्धाओं में अच्छे हैं लेकिन फर्राटा दौड़ और लंबी दूरी की दौड़ में पदक जीतने के लिये उन्हें उस स्तर तक पहुंचना बाकी है। ’’

अंजू ने टीवी9 के ‘वाट इंडिया थिंक्स टुडे’ वैश्विक सम्मेलन में कहा, ‘‘हम एथलेटिक्स में और पदक जीत सकते हैं। हमें जमीनीं स्तर पर अच्छे कोचों और सुविधाओं की जरूरत है। खेलो इंडिया खेलों के जरिये हम प्रयास कर रहे हैं लेकिन इसमें समय लगेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘धीरे धीरे, हम बदलाव देखेंगे। चीजें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही हैं। ’’

भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि भारत आगामी चार से आठ वर्षों में सभी वर्गों में स्वर्ण पदक के लिये चुनौती दे सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘इसे हासिल करने के लिये अच्छी योजना और इसमें अमल में लाने की जरूरत है। पिछले आठ वर्षों में भारतीय खेलों ने काफी विकास किया है। सरकार ने जो ढांचे बनाये, उनसे नतीजा मिलना शुरू हो गया है। लेकिन अभी लंबा रास्ता तय करना है। ’’

पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा कि देश को और अधिक पदक जीतने के लिये चीन की तरह व्यक्तिगत खेलों पर ध्यान लगाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक में निशानेबाजी में सबसे ज्यादा पदक की संभावनायें हैं। बैडमिंटन, कुश्ती और तीरंदाजी में भी अपार संभावनायें हैं। ’’ भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments