नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) मेजबान भारत ने एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप के शुरुआती दिन शनिवार को यहां प्रतिस्पर्धा के पहले दिन एक स्वर्ण सहित 10 पदक जीतकर में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की।
41वीं सीनियर, 28वीं जूनियर एशियन ट्रैक और 10वीं पैरा ट्रैक साइक्लिंग चैंपियनशिप के पहले दिन 12 फाइनल हुए, जिनमें से चार पैरा चैंपियनशिप के लिए थे।
भारतीय खिलाड़ियों ने सीनियर और जूनियर स्पर्धाओं में एक रजत और छह कांस्य पदक जीते, जबकि पैरा स्पर्धाओं में एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल है।
भारतीय टीम ने जूनियर महिला चार किमी टीम स्पर्धा में रजत पदक के साथ अपनी शुरुआत की। पूजा धनोले, हिमांशी सिंह, रीत कपूर और जसमीत कौर शेखोन की टीम ने चार मिनट 54.034 सेकंड का समय लिया जबकि शीर्ष स्थान हासिल करने वाली कोरिया की टीम ने चार मिनट 47.360 सेकंड का समय निकाला । कजाकिस्तान ने कांस्य पदक मुकाबले को चार मिनट 48.72 सेकेंड के समय के साथ जीता।
सीनियर महिलाओं की चार किलोमीटर टीम स्पर्धा में भारत की रेजी ख देवी, चयनिका गोगोई, मीनाक्षी और मोनिका जाट ने कांस्य पदक के मुकाबले में उज्बेकिस्तान की टीम को हराया।
भारत की किसी सीनियर महिला टीम ने 17 साल के बाद पदक हासिल किया है।
भारत की सीनियर और जूनियर पुरुष टीमों ने भी चार किलोमीटर टीम स्पर्धा के अपने -अपने मुकाबले में कांस्य पदक जीता। नीरज कुमार, बिरजीत युमनाम, आशीर्वाद सक्सेना और गुरनूर पूनिया की जूनियर टीम ने चार मिनट 22.737 सेकेंड का समय लिया जबकि विश्वजीत सिंह, दिनेश कुमार, वेंकप्पा के और अनंत नारायण की टीम ने भी दमदार प्रदर्शन किया।
महिलाओं की सीनियर टीम स्प्रिंट स्पर्धा में भारत की त्रिश्य पॉल, शुशिकला अगाशे और मयूरी लुटे ने 50.438 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। मयूरी ने हाल ही में स्लोवेनिया के प्रशिक्षण दौरे के दौरान पूर्व मुख्य कोच आरके शर्मा पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
एलीट पुरुष टीम स्प्रिंट स्पर्धा में, भारत के डेविड बेकहम, रोनाल्डो सिंह और रोजित सिंह ने 44.627 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। जापान ने स्वर्ण जीता जबकि मलेशिया ने रजत पदक जीता।
जूनियर महिला टीम स्प्रिंट स्पर्धा में, कोरिया के साइकिल चालकों युनसेओ एनए, डोये किम और चेयोन किम ने 51.607 सेकंड के समय के साथ नया एशियाई रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण जीता। इस स्पर्धा में मलेशिया ने रजत जीता जबकि भारत ने कांस्य पदक जीता।
जूनियर पुरुष टीम स्प्रिंट स्पर्धा में कोरिया ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि कजाकिस्तान और मलेशिया ने क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता। भारत चौथे स्थान पर रहा।
पैरा महिला सी1-सी5 500 मीटर टाइम ट्रायल स्पर्धा में, भारत की ज्योति गडेराय ने टीम की साथी गीता राव से आगे रहते हुए 58.283 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.