scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअग्निपथ विरोधी प्रदर्शन और युवाओं के आंदोलन के कारण देशभर में 340 ट्रेनें प्रभावित

अग्निपथ विरोधी प्रदर्शन और युवाओं के आंदोलन के कारण देशभर में 340 ट्रेनें प्रभावित

रेलवे ने कल के लिए 11 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करने का भी फैसला किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: हाल ही में शुरू की गई अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ युवाओं के आंदोलन के कारण शुक्रवार को 340 ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुईं.

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा मंगलवार को अग्निपथ योजना की शुरुआत सशस्त्र बलों के एक युवा प्रोफाइल को सक्षम करने और ‘जोश’ और ‘जज्बा’ का एक नया पट्टा प्रदान करने के इरादे से की गई थी, जबकि एक ही समय में एक परिवर्तनकारी बदलाव लाया गया था.

रेल मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक देश में 94 मेल एक्सप्रेस और 140 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 65 मेल एक्सप्रेस और 30 पैसेंजर ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है.

रेलवे ने कल के लिए 11 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के रूट को डायवर्ट करने का भी फैसला किया है.

उत्तर रेलवे के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 12 ट्रेनें जो 17 जून को शुरू होने वाली थीं- कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस (15624), दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12565), रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस (15273), सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल (02563), हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस (12273), जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस (12435), डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस (15909), अलीपुरद्वार-दिल्ली जं. महानंदा एक्सप्रेस (15483), कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (12505), भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस (12367), वाराणसी-पटना स्पेशल एक्सप्रेस (03289), और वाराणसी-बरकाकाना स्पेशल एक्सप्रेस (03360) – विरोध के चलते रद्द कर दिया गया है.

इसके अलावा, 15623 नंबर वाली एक अन्य ट्रेन भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस, जो पहले 21 जून को अपनी यात्रा शुरू करने वाली थी, को भी रद्द कर दिया गया है.

विरोध प्रदर्शन के दौरान, जो आज तीसरे दिन भी सक्रिय रहा, बिहार, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में कई ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई और आंदोलनकारियों ने भर्ती योजना को तत्काल वापस लेने की मांग की.

हैदराबाद में कई प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के 4-5 इंजन और 2-3 डिब्बों में आग लगा दी. हालांकि, सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के मंडल रेल प्रबंधक एके गुप्ता ने सुनिश्चित किया कि वे नुकसान की सीमा का विश्लेषण करेंगे.

गुप्ता ने कहा, ‘एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है. यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं.’

इसी तरह, उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर सुबह भीड़ ने अग्निपथ के विरोध में एक ट्रेन में तोड़फोड़ की.

विरोध के कारण बिहार सबसे अधिक प्रभावित राज्य रहा क्योंकि आज दूसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा और युवाओं ने विभिन्न जिलों में ट्रेनों की आवाजाही को बाधित कर दिया.

इससे पहले दिन में, पूर्व मध्य रेलवे ने सूचित किया कि बिहार के नालंदा में इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पर नौ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था और नौ अन्य को कम कर दिया गया था, जबकि आंदोलनकारी प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के डिब्बों में आग लगा दी थी.

विरोध के बीच पूर्व मध्य रेलवे ने कई रेलवे स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए.

इस बीच, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने युवाओं से किसी भी हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होने की अपील की.

उन्होंने कहा, ‘मैं युवाओं से हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं होने और रेलवे की संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील करता हूं.’


यह भी पढ़ें : MHA के बाद रक्षा मंत्रालय ने भी ‘अग्निवीरों’ के लिए नौकरी में 10% आरक्षण को मंजूरी दी


 

share & View comments