scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशकांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अग्निपथ योजना को दिशाहीन बताया, देश के युवाओं से की ये अपील

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अग्निपथ योजना को दिशाहीन बताया, देश के युवाओं से की ये अपील

कांग्रेस के सभी सांसद, कार्य समिति के सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी 19 जून को दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर अग्निपथ योजना के खिलाफ 'सत्याग्रह' करेंगे.

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को देश के युवाओं के नाम चिट्ठी लिखकर अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवाओं से अहिंसक तरीके से आंदोलन करने की अपील की.

उन्होंने लिखा, ‘अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्ण व अहिंसक ढंग से आंदोलन करें. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस आपके साथ है.’

सोनिया गांधी ने देश के युवाओं से कहा कि कांग्रेस आपके साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है और इस योजना को वापस करवाने के लिए संघर्ष करने व आपके हितों की रक्षा करने का वादा करती है.

उन्होंने लिखा, ‘हम एक सच्चे देशभक्त की तरह सत्य, अहिंसा, संयम व शांति के मार्ग पर चलकर सरकार के सामने आपकी आवाज उठाएंगे.’

गांधी ने कहा, ‘मुझे दुख है कि सरकार ने आपकी आवाज को दरकिनार करते हुए ‘नई आर्मी भर्ती योजना’ की घोषणा की, जो कि पूरी तरह से दिशाहीन है. आपके साथ-साथ कई पूर्व सैनिक व रक्षा विशेषज्ञों ने भी इस योजना पर सवाल उठाए हैं.’

सोनिया गांधी ने युवाओं से कहा कि आप भारतीय सेना में भर्ती होकर देशसेवा का महत्वपूर्ण कार्य करने की अभिलाषा रखते हैं.

उन्होंने कहा, ‘सेना में लाखों खाली पद होने के बावजूद पिछले 3 साल से भर्ती न होने का दर्द मैं समझ सकती हूं. एयरफोर्स में भर्ती की परीक्षा देकर रिजल्ट व नियुक्ति का इंतजार कर रहे युवाओं के साथ भी मेरी सहानुभूति है.’

बता दें कि कांग्रेस के सभी सांसद, कार्य समिति के सदस्य और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी 19 जून को दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर अग्निपथ योजना के खिलाफ ‘सत्याग्रह’ करेंगे.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा 14 जून को लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ बीते चार दिनों से देशभर के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं. हालांकि मोदी सरकार और सेना का कहना है कि इस योजना से युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा.


यह भी पढ़ें: अग्निपथ जैसी योजनाओं को पहले परखा जाना चाहिए, इनसे पूरा सिस्टम हिल जाता है


 

share & View comments