नई दिल्ली: भारतीय विदेश मंत्रालय ने काबुल स्थित एक गुरुद्वारे पर हमले की आ रही रिपोर्ट पर अपने बयान में चिंता जाहिर की और कहा कि हम इस पूरी स्थिति पर नजदीक से नजर बनाए हुए हैं.
मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि इस मामले पर और जानकारी आने का अभी इंतजार किया जा रहा है.
We are deeply concerned at the reports emanating from Kabul about an attack on a sacred Gurudwara in that city.
We are closely monitoring the situation and waiting for further details on the unfolding developments. https://t.co/RFDRyGm6Xi
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) June 18, 2022
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शनिवार को एक सिख गुरुद्वारे के पास एक व्यस्त सड़क पर कम से कम दो विस्फोट हुए.
‘टोलो न्यूज’ ने धमाके का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि विस्फोट काबुल के कार्ते परवान इलाके में हुआ. कार्ते परवान गुरुद्वारा उसी क्षेत्र में स्थित है. फिलहाल विस्फोट में मारे गए लोगों की संख्या पता नहीं चल पाई है.
एएनआई के सूत्रों के अनुसार गुरुद्वारा परिसर में 2 विस्फोट हुए और गुरुद्वारा से जुड़ी कुछ दुकानों में आग लग गई. माना जा रहा है कि कम से कम दो हमलावर गुरुद्वारा परिसर के अंदर हैं और उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है.
बता दें कि इस हमले में मरने वालों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है.
जानकारी के मुताबिक अभी तक तीन लोग को गुरुद्वारे से बाहर निकाला गया है जिनमें से 2 को अस्पताल भेजा गया है. वहीं गुरुद्वारे के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
सिख समुदाय के नेताओं का अनुमान है कि तालिबान शासित अफगानिस्तान में सिर्फ 140 सिख बचे हैं, जिनमें से ज्यादातर पूर्वी शहर जलालाबाद और राजधानी काबुल में हैं.
इस हमले में तीन तालिबान सैनिक भी घायल हुए हैं वहीं 2 हमलावरों को तालिबान सैनिकों ने घेर लिया है. माना जा रहा है कि 7-8 लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं.
चीन की स्थानीय समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से कहा, ‘हमने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब छह बजे कार्ते परवान इलाके में विस्फोट की आवाज सुनी. पहले विस्फोट के लगभग आधे घंटे के बाद दूसरा विस्फोट हुआ. फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.’
हालांकि, धमाकों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने कार्ते परवान गुरुद्वारा के प्रमुख गुरनाम सिंह से बात की और वे अफगानिस्तान में सिखों के समर्थन के लिए वैश्विक तौर पर मांग कर रहे थे.’
Breaking: Gurdwara Karte Parwan in Kabul, Afghanistan attacked by terrorists early morning today. Multiple blasts reported at Gurdwara Sahib premises. Had a talk with Gurnam Singh, President of Gurdwara Karte Parwan. He pleaded for global support for Sikhs in Afghanistan@ANI pic.twitter.com/bnYPMciyI3
— Manjinder Singh Sirsa (@mssirsa) June 18, 2022
(समाचार एजेंसी एएनआई और भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: ‘अग्निवीरों’ के लिए CAPF और असम राइफल्स में 10% रिक्तियां होंगी आरक्षित: गृह मंत्रालय