अलूर , 17 जून ( भाषा ) कुमार कार्तिकेय के तीन विकेट की मदद से मध्यप्रदेश ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जीत के लिये 350 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही बंगाल के दूसरी पारी के चार विकेट चौथे दिन शुक्रवार को 96 रन पर निकाल दिये ।
बंगाल की दूसरी पारी की शुरूआत बेहद खराब रही और पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज अभिषेक रमन को कार्तिकेय ने पवेलियन भेजा । सुदीप कुमार घारामी और अभिमन्यु ईश्वरन ने 49 रन की साझेदारी की जिसे सारांश जैन ने तोड़ा । पिछले मैच के शतकवीर घारामी 32 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए ।
अभिषेक पोरेल और मनोज तिवारी सात सात रन बनाकर कार्तिकेय की गेंद पर विकेट गंवा बैठे । क्वार्टर फाइनल में बंगाल के नौ बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया था लेकिन आज मध्यप्रदेश के गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के सामने शीर्षक्रम टिक नहीं सका ।
इससे पहले मध्यप्रदेश ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 163 रन से आगे खेलते हुए 281 रन बनाये । रजत पाटीदार ने 79 और कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने 82 रन की पारी खेली । इन दोनों के आउट होने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके ।
बंगाल के लिये शाहबाज अहमद ने पांच और प्रदीप्त प्रमाणिक ने चार विकेट लिये ।
इससे पहले मध्यप्रदेश के 341 रन के जवाब में बंगाल ने पहली पारी में 273 रन बनाये थे ।
भाषा
मोना नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.