लंदन, 17 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने पार-73 सेंचुरियन गोल्फ क्लब की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अरामको टीम सीरीज-लंदन के पहले दौर में बर्डी से समापन करके एक ओवर 74 का स्कोर बनाया।
त्वेसा संयुक्त 35वें स्थान पर हैं जबकि एक अन्य भारतीय दीक्षा डागर ने दिन भर संघर्ष किया। उन्होंने सात ओवर 80 का स्कोर बनाया और वह संयुक्त 93वें स्थान पर हैं।
स्वीडन की सोफी ब्रिंगर ने तीन ईगल्स की मदद से सात अंडर 66 का स्कोर बनाया और वह शीर्ष पर हैं।
अरामको टीम सीरीज टीम प्रतियोगिता और व्यक्तिगत प्रदर्शन दोनों आधार पर खेली जा रही है। ब्रिंगर की टीम अभी शीर्ष पर है जबकि दीक्षा की टीम चौथे और कप्तान त्वेसा के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम 31वें स्थान पर है।
एक टीम में चार खिलाड़ी शामिल हैं।
भाषा पंत
पंत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.