scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशहिमाचल के CM जयराम ठाकुर ने अग्निपथ योजना पर कहा- विपक्ष इस मुद्दे पर कर रहा है राजनीति

हिमाचल के CM जयराम ठाकुर ने अग्निपथ योजना पर कहा- विपक्ष इस मुद्दे पर कर रहा है राजनीति

जयराम ठाकुर ने अग्निपथ योजना को एक दूरदर्शी योजना बताया और कहा कि इससे युवाओं को देश के लिए काम करने का मौका मिलेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना की तारीफ की. उन्होंने उन लोगों पर भी सवाल उठाए जो इस योजना का विरोध कर रहे हैं.

गौरतलब है कि बीते दो दिनों से देशभर के कई राज्यों के युवा इस योजना का विरोध करते हुए सड़कों पर उतरे और इस दौरान आगजनी की कई घटनाएं भी सामने आईं.

गुरुवार को ठाकुर ने कहा, ‘अग्निपथ योजना के संदर्भ में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का सम्मान करता हूं. विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीतिक कर रहा है जो ठीक नहीं है. ये देशभर के युवाओं के लिए एक मौका है.’

ठाकुर ने अग्निपथ योजना को एक दूरदर्शी योजना बताया और कहा कि इससे युवाओं को देश के लिए काम करने का मौका मिलेगा.

उन्होंने कहा, ‘हिमाचल को वीर भूमि कहा जाता है. यहां से कई युवा सेना में जाते हैं. इस योजना से राज्य के युवाओं को बढ़ावा मिलेगा. तकरीबन 46 हजार अग्निवीर इस साल भर्ती किए जाएंगे जिससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.’

बता दें कि केंद्र कैबिनेट ने 14 जून को सेना में युवाओं के भर्ती की इस योजना को मंजूरी दी थी. पहले इसके तहत 17.5 से 21 साल तक के युवाओं को भर्ती किया जाना था लेकिन देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच अत्यधिक आयु सीमा को इस साल के लिए 23 साल कर दिया गया है.

इस योजना के विरोध में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, बिहार समेत कई राज्यों में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं. शुक्रवार को बिहार के लखीसराय रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक ट्रेन को प्रदर्शनकारियों ने जला दिया. वहीं उत्तर प्रदेश के बलिया में भी किसी भी तरह की हिंसक वारदात को रोकने के लिए भारी तादाद में पुलिस बल तैनात की गई है.


यह भी पढ़ें: ‘शादी, रोजगार की तलाश, शिक्षा, परिवार’: कोविड लॉकडाउन के दौरान भारत में कैसा रहा माइग्रेशन पैटर्न


 

share & View comments